चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. टिकट कटने से नाराज नेताओं के बगावत का सिलसिला जारी है. कुछ नेता बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में ताल ठोक चुके हैं, तो कुछ अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की योजना बना रही BJP को 3 बड़े नेताओं ने झटके दिए हैं.
पूर्व मंत्री ने छोड़ी BJP
करनाल में दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है. करनाल विधानसभा सीट से वो टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार करते हुए जगमोहन आनंद को प्रत्याशी घोषित कर दिया. साल 2019 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन की थी.
जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ बीजेपी ज्वाइन की थी, ताकि क्षेत्र के लोगों का दुःख- दर्द साझा करते हुए उनकी सेवा कर सकूं, लेकिन पार्टी ने मेरी उम्मीदों को झटका दिया है, जिसके चलते मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
पूर्व विधायक करेंगे कांग्रेस ज्वाइन
बाढडा विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक एवं बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह मांढी आज पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे. वो पिछले करीब 10 साल से बीजेपी से जुड़े हुए थे. इस बार वो बाढ़डा विधानसभा सीट से टिकट की मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने यहां से उमेद सिंह पातुवास को टिकट थमाया है.
नगर परिषद चेयरमैन ने भी कहा अलविदा
हिसार जिले के बरवाला नगर परिषद के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने भी भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली को भेज दिया है. बैटरीवाला बरवाला विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने यहां से रणबीर गंगवा को प्रत्याशी बनाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!