हरियाणा में मानसून से फिर मारी पलटी, आज रात से फिर शुरू होगा झमाझम बरसात का दौर; पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

हिसार, Weather Updates | हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर 17 सितंबर तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाएं चलने के भी आसार बने हुए हैं. इस कारण राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े –  पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

weather barish

14 सितम्बर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

12 सितंबर रात्रि से 14 सितंबर के मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच- बीच में हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात भी देखने को मिल सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में तेज बरसात भी हो सकती है. इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी की संभावना भी बनी हुई है. 15 सितंबर के बाद से बारिश की गतिविधियों में फिर से कमी दर्ज की जाएगी. इसके अलावा, तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार बने हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!