Friday , October 4 2024

हरियाणा में सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा के लिए 18 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें यहां

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से संचालित की जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा) सितम्बर- 2024 के लिए 10 सितम्बर की तिथि निर्धारित की थी. आपको बता दें कि अब इस तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब इसे बढ़ाकर 18 सितम्बर कर दिया गया है.

School

18 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा सितम्बर- 2024 के लिए परीक्षार्थी 1,000 रुपए लेट फीस के साथ 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. डॉ. वीपी यादव ने जानकारी दीं कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) फरवरी/ मार्च- 2024 व जुलाई- 2024 की परीक्षा में पास रहे हैं, मगर किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हैं. ऐसे परीक्षार्थी भी अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी के अन्तर्गत पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

निर्धारित समय से पहले भेज दे अपना आवेदन

अध्यक्ष ने कहा कि सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली- भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि निर्धारित समय से पहले ही अभ्यार्थी अपने आवेदन जमा करवा दें. अन्यथा, तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव के लिए AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, फिल्मी हीरो के बहनोई को टिकट

समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए विद्यार्थी हेल्पलाइन नम्बर 01664- 254300 तथा ई-मेल [email protected][email protected] माध्यम से सम्पर्क कर सकते है. उन्होंने कहा कि यदि फार्म में कोई गलती होती है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा. ऐसे में जो भी विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं वह 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!