हरियाणा विस चुनाव के लिए AAP की चौथी लिस्ट जारी, विनेश फोगाट के सामने ताल ठोकेगी WWE महिला रेसलर

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में जुटे हुए हैं क्योंकि कल यानि 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसी कड़ी में दिल्ली और पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) ने 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 21 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

aap

जुलाना से रेसलर मैदान में

हरियाणा की सबसे हॉट सीट बन चुकी जुलाना विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने WWE की महिला रेसलर कविता दलाल को प्रत्याशी बनाया है. वो जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली है. दिल्ली के जंतर- मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने वाली कविता दलाल का जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश फोगाट से आमना- सामना होगा. विनेश फोगाट को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़े –  एक बार फिर 12 सितंबर से एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में भरी बारिश की संभावना; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट सिर्फ एक क्लिक पर

29 सीटों पर इंतजार

आम आदमी पार्टी अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी हैं जिसमें 69 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. 29 प्रत्याशी घोषित होने बाकी है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!