पंजाब में युवाओं में नशे की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि युवक सरेराह नशे का टीका लगाते हुए दिखाई देते हैं। नशे की टीका लगाते हुए नशेड़ियों के वीडियो आए दिन वायरल होते हैं। ताजा मामला लुधियाना का है। यहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर हाथ में नशे का इंजेक्शन लिए बाजू में टीका लगा रहा है। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लुधियाना के धूरी रेलवे ट्रैक पर नशे का टीका लगाते हुए युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक खुद ही अपनी बाजू पर कपड़ा बांध रहा है और उसके बाद टीका लगाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है।
वहीं, इलाकावासियों का कहना है कि रेलवे लाइनों का यह एरिया नशा करने वालों के लिए अड्डा बनता जा रहा है। धूरी लाइन इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग की तरफ से लाइनों के दोनों तरफ दीवार की हुई है, जिस कारण आवाजाही कम हो गई है। इस वजह से यह इलाका नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।
थाना माडल टाऊन की एसएचओ सब इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसी कोई बात है तो वह अपने स्तर पर जरूर जांच कराएंगी और नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।