हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है.10 साल बाद सत्ता वापसी की बाट जोह रही कांग्रेस पार्टी ने कल देर रात 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले पहली लिस्ट में 32 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे.

Indian National Congress INC

बंसीलाल परिवार में चुनावी रण

कांग्रेस पार्टी ने तोशाम विधानसभा सीट से पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. उनका सीधा मुकाबला किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी से होगा, जिन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. श्रुति चौधरी बंसीलाल के बेटे सुरेन्द्र सिंह की लड़की है.

यह भी पढ़े –  आज जुलाना में विनेश फोगाट का भव्य स्वागत करेगी खाप, हजारों लोगों की खाने की हुई व्यवस्था; ससुराल में जश्न का माहौल

उचाना से पूर्व बीजेपी सांसद को टिकट

हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को उचाना के चुनावी रण में उतारा गया है. यहां उनकी सीधी फाइट पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से होगी. वहीं, थानेसर से अशोक अरोड़ा पर फिर से भरोसा जताया गया है. गन्नौर से कुलदीप शर्मा को टिकट दी गई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर से शुरू होगी दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद

पूर्व JJP प्रदेशाध्यक्ष को झटका

लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ज्वाइन करने वाले JJP के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह को झटका लगा है. वो टोहाना से टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन पार्टी ने परमवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, JJP से कांग्रेस में शामिल हुई पूर्व विधायक मूलाराम की पत्नी मंजू चौधरी को नांगल चौधरी सीट से टिकट दी गई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में मानसून हुआ फिर सक्रिय, इन जिलों में होगी झमाझम बरसात; यहां पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट

बादशाहपुर से चौंकाने वाला नाम

कांग्रेस ने बादशाहपुर विधानसभा सीट से वर्धन यादव को प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौंका दिया. वर्धन यादव राहुल गांधी की पसंद है और उन्हें यूथ कांग्रेस के कोटे से टिकट मिला है. वहीं, गुरुग्राम से बड़े पंजाबी चेहरे मोहित ग्रोवर को टिकट थमाया गया है. महम विधानसभा सीट से आनंद डांगी के बेटे बलराम डांगी को प्रत्याशी बनाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!