Weather Update: हरियाणा में सुस्त पड़ी मानसून की चाल, इस दिन से फिर होगा एक्टिव; बनेगी बारिश की संभावना

चंडीगढ़, Weather Update | अगस्त के महीने में मानसून अच्छा खासा मेहरबान रहा, लेकिन आज से हरियाणा में मानसून कमजोर पड़ जाएगा. 10 सितंबर तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग द्वारा आज किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. हालांकि, सुबह- शाम हवाएं चलने से वातावरण ठंडा जरूर रहेगा.

weather barish 1

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 7.7 एमएम बरसात हुई जो कि सामान्य से 10 फिसदी कम है. सबसे अधिक 43.6 एमएम बरसात पंचकूला में हुई. वहीं, सोनीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और रोहतक के अलावा कई जिलों में भी बरसात देखने को मिली.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयार किया रैलियों का शेड्यूल, मोदी- शाह के अलावा इन राज्यों के CM करेंगे जनसभाएं

तापमान हुआ कम

बरसात के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 1.5 डिग्री तक कम हो गया. दिन का सामान्य तापमान 3.4 डिग्री तक कम हो चुका है. सबसे अधिक तापमान सिरसा जिले का रहा. यहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा. सबसे कम 28.7 डिग्री तापमान अंबाला में दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से 5 सितंबर के मध्य प्रदेश में 332.1 मिलीमीटर बारिश हुई. यह सामान्य से 10% कम है. इस अवधि के दौरान औसतन 373.3 एमएम बरसात होती है. प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई.

यह भी पढ़े –  दुष्यंत चौटाला और हरियाणा BJP के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, शायराना अंदाज में कुछ इस तरह बोला एक- दूसरे पर हमला

आगे ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बने रहने के चलते अगले 3 से 4 दिन तक मानसून की सक्रियता में कमी दर्ज होगी. 8 से 12 सितंबर के दौरान प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान कहीं- कहीं हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी हरियाणा में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और वातावरण में नमी की मात्रा कम होने की संभावना बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!