Friday , January 17 2025

दुष्यंत चौटाला और हरियाणा BJP के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, शायराना अंदाज में कुछ इस तरह बोला एक- दूसरे पर हमला

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. जैसे- जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है, नेताओं के बीच एक- दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज हो रहें हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और सत्तासीन बीजेपी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शायराना अंदाज में एक- दूसरे पर हमला किया गया. इससे पहले भी कांग्रेस और JJP के बीच शायराना अंदाज में वार- पलटवार हो चुका है.

Dushyant Choutala 1

दुष्यंत चौटाला का शायराना अंदाज

बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टैग करते हुए लिखा ‘नेताओं को ऐसे ना रुलाया जाए, समाज सेवा का मौक़ा दिलाया जाए, पोर्टल सरकार से मेरा निवेदन है, एक इस्तीफ़ा पोर्टल भी बनाया जाए.’

BJP ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया

दुष्यंत चौटाला के शायराना हमले का जवाब भी हरियाणा BJP ने भी उसी अंदाज में दिया है. हरियाणा भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दुष्यंत चौटाला की पार्टी और परिवार पर निशाना साधा. बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा ‘विधायक विहीन पार्टी अब कैसे चलाई जाए. मां- बेटे फिर कैसे और कहां से पहुंचें विधानसभा कोई तरकीब तो लगाई जाए. बापू- बेटे तो ठुकरा रहे मेरे सारे ऑफर उचाना में भी अब इज्ज़त कैसे बचाई जाए? पूरा हरियाणा जिसे देखना न चाहे वो बदनाम शक्ल किस कंबल में छुपाई जाए?’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!