ललितपुर. यूपी के ललितपुर स्थित चेक डैम में नहाते समय चचेरे तीन भाई बहन की पानी मे डूबने से मौत हो गई. तीनों के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया. एक साथ तीन मासूमों की मौत होने से घर में कोहराम मच गया.
तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिगारी निवासी सुमित (14) पुत्र बैजनाथ राजपूत, अनुष्का (9) पुत्री मुकेश राजपूत और कल्लो (17) पुत्र जुगल राजपूत निवासी झांसी जोकि रिश्तेदारी में बेगारी (काम करने के लिए) में आई थी, रविवार को गांव के मजरा नागदा के नजदीक नागेश्वर मंदिर के पास चेक डैम में नहा रहे थे.
इस दौरान तीनों पानी मे डूबने लगे. एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों पानी मे डूब गए. आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पानी मे डूबे तीनों बच्चों की तलाश शुरू की. जिसमें कल्लो को खोजकर बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे. पुलिस ने गांव के लोगों के साथ पानी मे डूबे दो बालकों की खोजबीन की. कुछ देर में दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.