राजपुरा (निस) : करीब 30 साल पहले फैक्टरी लगाने के लिए दी गई जमीन को वापस लेने के लिए किसान संघर्षरत हैं। इसको लेकर उजाड़ा रोकू संघर्ष कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा ने रोष मार्च निकाला। संघर्ष कमेटी ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी जमीन वापस नहीं मिल जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर क्रांतिकारी किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान लशकर सिंह ने बताया कि सरकार ने फैक्टरी के लिये जमीन अधिगृहण करने के लिए जो एग्रीमेंट किया था उसमें मुख्य शर्त यि थी जमीन में 10 साल के अंदर फैक्टरी तैयारी हो जाएगी।