मोहाली, 7 सितंबर (हप्र)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसआईसीई) के औद्योगिक भूखंडों की अलॉटमेंट में धोखाधड़ी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दर्शन कुमार उर्फ दर्शन गर्ग और अमरजीत सिंह (दोनों एस्टेट ऑफिस से सेवानिवृत्त) व वरिष्ठ सहायक विजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। ब्यूरो के
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने मोहाली के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।