Friday , October 4 2024

पंजाब: आबकारी विभाग की इन इलाकों में छापेमारी

ब्यास दरिया के गांवों में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग, आरके इंटरप्राइजेज और पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम ने 50 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद की। 

जानकारी अनुसार ब्यास दरिया के गांव तलवाड़ा, बहादुरपुर, बुड्ढा बाला, मोजपुर, राजोआ, भेट पतन में छापेमारी पार्टी टीम द्वारा एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन श्री हरगोबिंदपुर, एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन काहनूवान, एक्साइज पुलिस स्टाफ प्रभारी ए.एस.आई. सरूप सिंह, ए.एस.आई. बलविंदर सिंह, सर्कल प्रभारी साबी, माडी बुचियां, कठाना में तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी किसी मुखबिर ने सूचना दी कि माड़ी पन्नवा गांव के पास नदी किनारे कुछ लोगों ने एक बरेते में शराब छिपा रखी है। छापेमारी दल की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान 1 लोहे की बाल्टी, 1 सिल्वर का डिब्बा और 50 बोतले अवैध देशी शराब बरामद किया गया। जब्त अवैध शराब को बाद में एक्साइज विभाग द्वारा नष्ट कर दिया गया।