बरनाला, 7 सितंबर (निस)
सांसद मीत हेयर ने 2 करोड़ रुपए की लागत वाले प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखा। बता दें कि 97 लाख रुपए की लागत से हंडियाया की 4 सड़कों का काम किया जाएगा। इसके अलावा 24 लाख की लागत से वाल्मीकि चौक से अग्रसेन चौक तक सड़क का काम होगा। इसके अलावा सांसद ने संघेड़ा में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार ने बरनाला के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए के फंड को मंजूरी दी है। इन फंडों से जहां शहरों और गांवों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। वहीं करोड़ों की लागत से सड़कों की मरम्मत का काम करवाया हो रहा है।
मीत हेयर ने कहा कि पोस्ट ऑफिस से बठिंडा रोड तक 32.40 लाख, पोस्ट ऑफिस से गुरुद्वारा 9वीं पातशाही मुख्य 21.60 लाख, टेंपो स्टैंड से धनौला खुर्द 24 लाख, पोस्ट ऑफिस से वाईएस स्कूल रोड 20 लाख कुल 97 लाख से चार सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।