IPL में टीम को चैंपियन बनाने वाले पांच भारतीय कप्तान करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान? यहां देखें

Five Indian captains will retire from this IPL : आईपीएल 2025 के नए सीजन का रोमांचक मुकाबले अगले साल शुरू होगा। इस साल मेगा ऑक्शन होना है। इसको लेकर सभी फैंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस दौरान कई टीमों के खिलाड़ियों के साथ कप्तान भी बदल जाएंगे। ऐसे में आईपीएल में पांच खिताबी मुकाबला जीतने वाले पांच भारतीय कप्तानों के प्रदर्शन और उनके रिटायरमेंट के बारे में जानते हैं कि कौन ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जो इस साल को अपना अंतिम साल घोषित कर सकते हैं। आइये इन खिलाड़ियों के बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।

इस आईपीएल से जानिए कौन से चैंपियन पांच भारतीय कप्तान लेंगे संन्यास

पहले नंबर पर एमएस धोनी ( MS Dhoni )

MS Dhoni retirement
MS Dhoni retirement

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फैंस के दिलों की धकड़न कहे जाने वाले एमएस धोनी आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने लगातार 2010 और 2011 में ट्रॉफी जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में अपनी अहम भूमिका निभायी थी। धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पहले सीजन में भी फाइनल तक का सफर किया था। हालांकि, इस मुकाबले में टीम को राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा था। ये ऐसे खिलाड़ी होंगे जनका सन्यास लगभग तय माना जा रहा है।

दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

Gautam gambheer retirement from ipl
Gautam gambheer retirement from ipl

टीम की शान और अक्रामक फैसले लेने वाले गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2012 में आईपीएल में चैम्पियन बनाया था। वे आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बने थे। दो साल बाद यानी 2014 में गंभीर ने दोबारा आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उन्होंने आईपीएल में 2011 से 2017 तक टीम की कप्तानी की थी। उसके बाद कोलकाता टीम की तरफ आईपीएल 2024 में हेड कोच की भूमिका निभायी थी। हेड बनने के बाद टीम को आईपीएल 2024 का चैंपियन भी बनाया था। लेकिन इस समय गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में नियक्त हैं।

तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा( Rohit Sharma )

भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा और
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने 2013 में आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में वे आईपीएल में खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में रिकी पोंटिंग की जगह ली थी इससे पहले टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे। रोहित ने 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी और टीम को पांच बार आईपीएल चैंपियन का खिताब दिलाया था।

चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya)

Sheresh Iyer retirement
Sheresh Iyer retirement

वर्ल्ड चैंपियन में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक ने आईपीएल 2024 में फैंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रोलिंग करके मजबूर कर दिया था उस समय उनकी धर्म पत्नी नताशा ने भी हार्दिक पांड्या को झटका दिया था। लेकिन उस मुश्किल दौर को हार्दिक ने ऐसे जिया जो आज के समय जीत का मन्त्र बन गया। हमें उनके जीवन से धैर्य से को भी अपने जीवन लागू करना चाहिए। हार्दिक पंड्या ने 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस को पहला खिताबी मुकाबला जीताने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं। यह उनका आईपीएल में बतौर कप्तान पहला सीजन था। हार्दिक ने 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी की थी जिसमें खतरनाक पर्फोर्मेंन्स करते हुए हार्दिक पंड्या ने टीम को फाइनल तक का मुकाबला तय कराया था। वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं।

पांचवे नंबर पर श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer )

Sheresh Iyer retirement
Sheresh Iyer retirement

वर्तमान टीम KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था बता दें, श्रेयस अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइटराइंडर्स को चैम्पियन बनाया। वे आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराजर्स हैदराबाद को हराकर केकेआर को तीसरी बार चैम्पियन बनाया था।

Dear reader’s :आशा करता हूँ हमारे क्रिकेट फैंस को ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।