Friday , October 4 2024

आप विधायक की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

मोहाली, 7 सितंबर (हप्र)

बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हुई। आम आदमी पार्टी (आप) के अमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा व अन्यों पर यह मामला दर्ज हुआ था। आप विधायक संगीन आरोपों का सामना कर रहे हैं। शनिवार को सुनवाई दौरान जसवंत सिंह गज्जन माजरा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया। आज सुनवाई दौरान विधायक गज्जन माजरा की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाना था लेकिन जमानत याचिका पर शेष बहस आगे नहीं बढ़ पाई। जिस कारण अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तारीख निश्चित की है। याची पर आरोप है कि लोन सुविधाएं देने के नियमों और शर्तों के विपरीत यह राशि अन्य कंपनियों को हस्तांतरित कर दी गई। आरोप के अनुसार 3.12 करोड़ रुपए ‘आप’ नेता के व्यक्तिगत खाते में भेजे गए थे।