Friday , October 4 2024

पंजाब में भाजपा को लगा बड़ा झटका

पंजाब की राजनीति में जहां दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं कई नेताओं द्वारा पार्टियों से इस्तीफा देने की भी खबरे सामने आ रही हैं। इसी बीच जालंधर से भाजपा को बड़ा झटका लगा है, दरअसल, जालंधर के लांबडा इलाके में रहने वाले सीनियर नेता मंदीप बख्शी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

बीजेपी नेता मंदीप बख्शी ने सोशल मीडिया पर लाईव होकर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी में बैठे कुछ नेता उन्हें परेशान कर रहे थे जिस कारण उन्होंने ये फैसला लिया। उन्होंने ये भी कहा कि वो भाजपा के सिपाही थे और भाजपा के ही रहेंगे। कुछ जालंधर में बैठे कुछ बीजेपी नेताओं की कारगुजारियों के कारण  उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।