संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

राजपुरा, 6 सितंबर (निस)

राजपुरा के चौड़ा बाजार में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

दूसरी ओर लड़के की माता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे का कत्ल हुआ है। उन्होंने इंसाफ की मांग की है। सिविल अस्पताल राजपुरा में मृतक माता व उसके जीजा सुरिंदर सिंह ने बताया कि उसका साला पुष्प कुमार ड्रािवर था पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है, बीते कल वह गाड़ी लेकर 11 बजे रोपड़ गया और रात्रि 9 बजे के बाद जब मां ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह आ गया है। गाड़ी मालिकों के घर खड़ी करके आ रहा हूं, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं आया और बाद में उसका मोबाइल भी बंद मिला। जिसके बाद पुलिस के पाास लड़के के गुम होने की शिकायत लेकर गये तो पुलिस ने बताया कि हमें एक नौजवान की लाश चौड़ा बाजार से मिली है। जिसके बाद उन्होंने शव की शिनाख्त की।

इस संबंध में जब सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।