संगरूर, 6 सितंबर (निस)
सांसद और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शुक्रवार को मूसा गांव में सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो हुई। इस दौरान दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का परिवार उनका अपना परिवार है, जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह सिद्धू के पिता से मिलने आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह पहली बार सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने आये हैं। उल्लेखनीय है कि जब सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने छोटे बेटे को जन्म दिया था, तो अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी।