राजपुरा के वार्ड नंबर 21 में नलों से नहीं आ रहा पानी, लोग परेशान

राजपुरा (निस)

पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से वार्ड नंबर 21 में सरकारी नलों से पानी ना आने से परेशान लोगों ने इकट्ठे हो कर पानी की टंकी के पास ही रोष प्रदर्शन किया व विधायका राजपुरा, एसडीएम राजपुरा, नगर काउंसिल प्रधान, एसडीओ वाटर सप्लाई व सीवेरज बोर्ड से पानी की समस्या का जल्द हल करने की मांग की व जब तक समस्या हल नहीं होती तब तक टैंकरों से पानी की सप्लपाई करने की कि मांग प्रशासन के अधिकारियों से की। इस मौके पर समाज सेवी एनडी अरोड़ा सहित अन्य गांव निवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 21 के गांव धमोली में सरकारी नलों से होने वाली पीने के पानी की सप्लाई न आने से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।