बठिंडा (निस)
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में दवा लेने जा रहे बाप-बेटे की कार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। जिसमें बाप की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान लखवीर सिंह (54) के रूप में हुई है जबकि जख्मी की पहचान प्यारजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, लखबीर सिंह काला पीलिया बीमारी से ग्रस्त था और उसकी पीजीआई चंडीगढ़ से दवा चल रही थी। लखवीर सिंह अपने बेटे प्यारजीत सिंह के साथ सुबह साढ़े पांच बजे दोनों बाप बेटे मराड़ कलां से खारा लिंक रोड से होते हुए मुक्तसर-कोटकपूरा हाईवे की तरफ से दवा लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव मराड़ कलां के लिंक रोड पर पहुंचा तो इस दौरान लुटेरों ने गाड़ी रोक ली और उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया। दोनों बाप बेटे से पैसे और मोबाइल छीन लिए।