बरनाला (निस)
बरनाला जिले में बड़बर टोल प्लाजा के मुलाजिमों ने फास्टटैग के कारण हमला कर बाप-बेटे को गंभीर रूप से घायल किया। बता दें कि बड़बर टोल प्लाजा के कर्मचारी पहले भी चर्चा में रहे हैं। बीती रात टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा कार सवारों की पिटाई करके घायल करने का मामला सामने आया है। अस्पताल में उपचाराधीन गोपाल चंद पुत्र सुंदर लाल और सुंदर लाल पुत्र हुकम चंद ने बताया कि उनका बैंड का कारोबार है। वे पटियाला से प्रोग्राम कर वापस बरनाला आ रहे थे। जैसे ही वे बड़बर टोल प्लाजा पहुंचे, उन्होंने अपना फास्ट टैग दिखा दिया, पर कर्मचारियों ने उनके टैग को खींच लिया और गालियां देने लगे। उन्होंने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उनकी पिटाई की। मारपीट में दोनों घायल हो गए। आरोप है कि 20 हजार रुपये भी निकाल लिए। घायल पिता-पुत्र को धनौला के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां सुंदर लाल की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया गया।