UP: नीलाम हो गई परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा पुश्तैनी जमीन, तीन गुना ज्यादा बोली लगी, इन्होंने खरीदा

image

बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिवार की जमीन की ऑनलाइन नीलामी पूरी कर ली गई. 13 बीघा की ये जमीन शत्रु संपत्ति घोषित कर दी गई थी. नीलामी पर इसकी बोली आधार मूल्य से तीन गुना ज्यादा लगाई गई.

नुरू के नाम से दर्ज साल 2010 में इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति के रूप में घोषित किया गया था. नीलाम की गई इस जमीन को तीन लोगों ने खरीदा है. दरअसल जिस गांव में ये जमीन है उस गांव में परवेज मुशर्रफ के माता-पिता रहा करते थे. वैसे तो परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली में हुआ, लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए थे.

5 सितंबर को जिस जमीन को ई-नीलाम किया गया है उसका आधार मूल्य 39 लाख 6 हजार रुपये रखा गया था. लेकिन तीन लोगों ने इस जमीन की अंतिम बोली लगभग तीन गुना यानि एक करोड़ 38 लाख 16 हजार रुपये लगाई. इसके बाद ये जमीन जो 13 बीघा है, का मालिकाना हक उन्हें दे दिया गया.