Wednesday , September 18 2024

आप सरकार ने लोगों से विश्वासघात किया: कांग्रेस

लुधियाना (निस) : आम आदमी पार्टी सरकार के हालिया नीतिगत फैसलों की कड़ी निंदा की। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लुधियाना से लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पेट्रोल, डीजल और बिजली की कीमतों में हालिया वृद्धि की निंदा की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बढ़ोतरी को आम लोगों के साथ पूर्ण विश्वासघात बताया, जो पहले से ही जीवनयापन की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं। राजा वड़िंग ने कहा, आप सरकार का बिजली दरों में 3 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का फैसला किसी अत्याचार से कम नहीं है।