Thursday , September 19 2024

2 हजार के लिए दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार

संगरूर, 4 सितंबर (निस)

पांच माह पहले लापता हुए युवक की उसके दोस्तों ने दो हजार रुपये की खातिर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ ​​प्रिंस, जगजीत सिंह उर्फ ​​जज और अमृत पाल सिंह रूप में हुई है। यह जानकारी देते हुए डीएसपी नेहा अग्रवाल ने बताया कि मलकानापत्ती समाना निवासी मनीष कुमार उर्फ ​​माही (25) के पिता अशोक कुमार ने तीन अप्रैल को अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी लड़के का कोई पता नहीं चला। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोस्तों द्वारा उधार लिए गए पैसे नहीं लौटाने पर उसकी हत्या कर दी गई। सिटी पुलिस प्रमुख सिवदीप सिंह बराड़ और पसियाना पुलिस स्टेशन प्रमुख करण बीर सिंह ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की और सोमवार को अग्रवाल गौशाला के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने 2 हजार रुपये की उधारी निकालने के मामले में 3-4 अप्रैल की मध्य रात्रि को मनीष कुमार को भाखड़ा नहर में फेंक कर हत्या कर दी थी।