राजपुरा, 4 सितंबर (निस)
सदर थाना के एसएचओ कृपाल सिंह मोही को इलाके के लोगों को बढ़िया सेवाएं देने हेतु पटियाला के एसएसपी नानक सिंह की तरफ से बीस हजार नकदी के अलावा प्रशंसा पत्र देकर विशेष तौर से सम्मानित किया गया। सदर थाना के एसएचओ कृपाल सिंह नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कई नशा तस्करों को पकड़ चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहे गैंगस्टर को काबू करने में सफलता प्राप्त की थी। बताया जाता है कि कृपाल सिंह का एरिया के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रहता है। गौर हो कि इससे पूर्व कृपाल सिंह शंभू के अलावा खेड़ी गंडिया थाना में भी एसएचओ के तौर पर सेवा निभा चुके हैं।