Friday , October 4 2024

दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान सस्ते निपटे में तो छोटे भाई मुशीर खान ने जड़ा शतक

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी के लिए खेलते हुए बड़े भाई सरफराज खान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच की पहली पारी में फेल हो गए, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान ने टीम को निराश नहीं किया। मुशीर खान भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इसी मैच की पहली पारी में दमदार शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट का पहला शतक है और उनके फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक है। दलीप ट्रॉफी में पहली बार मुशीर खान खेल रहे हैं और सभी को उन्होंने प्रभावित किया है।

मुशीर खान ने 205 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद

मुशीर खान ने 205 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। दलीप ट्रॉफी में उनका ये पहला शतक है, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका ये तीसरा शतक है। मुशीर खान अभी सिर्फ 19 साल के हैं, लेकिन जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है, उससे लगता है कि वह छोटी उम्र में ही एक परिपक्व बल्लेबाज बन गए हैं।

सरफराज खान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू

उनके बड़े भाई सरफराज खान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, इस मैच में वे सिर्फ 35 गेंदों में 9 रन बना सके थे। हालांकि, मुशीर के शतक पर सरफराज ही सबसे ज्यादा खुश थे।

मुशीर खान एक ऑलराउंडर हैं

कुरला में जन्मे मुशीर खान एक ऑलराउंडर हैं और वे बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए योगदान देते हैं। मुशीर खान ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उनकी 10 पारियों में 529 रन बनाए हैं। दोहरा शतक भी वे इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं। ये दर्शाता है कि वे अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलते हैं।

बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में मुशीर खान ने नाबाद 203 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा था और अब दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में शतक जड़ दिया है। इससे लगता है कि उन्होंने वहीं से खेल शुरू किया है, जहां 6 महीने पहले छोड़ा था।

Read Also: