Thursday , September 19 2024

UP : व्हाट्सएप पर मिला नौकरी का आफर, डॉक्यूमेंट्स भेजे तो घर आया 250 करोड़ का GST बिल

image

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों ने एक बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया. युवक को फ्रॉड की जानकारी तब हुई, जब उन्हें जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) विभाग की तरफ से 250 करोड़ रुपये के ई-वे बिलिंग फ्रॉड का नोटिस मिला.
जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के बड़सू गांव निवासी अश्वनी कुमार लंबे समय से बेरोजगार था. कुछ दिन पहले उसे वॉट्सऐप नंबर पर नौकरी के लिए मैसेज आया और उससे सारी डिटेल मंगवाई. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अश्वनी ने मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट स्कैन कराकर और पीडीएफ फॉर्मेट में भेज दिए.

अश्वनी कुमार ने बताया कि उसे नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन उनके नाम से एक फर्जी कंपनी और बैक अकाउंट खुल गया. स्कैमर्स ने फर्जी कंपनी और बैंक अकाउंट के जरिए 250 करोड़ रुपये के जीएसटी का ई-वे बिलिंग फ्रॉड कर लिया था. अश्वनी ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे जीएसटी विभाग के नोटिस से मिली. जीएसटी विभाग ने मुझे बुलाया है और कार्रवाई करने की बात कही है. मैंने थाने में तहरीर भी दे दी है.