Friday , September 20 2024

मुठभेड़ के बाद कुख्यात कन्नू गुज्जर गिरफ्तार

चंडीगढ़, 3 सितंबर (एजेंसी)

पंजाब के जालंधर में मंगलवार को ‘गैंगस्टर’ कन्नू गुज्जर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कन्नू गुज्जर को अस्पताल ले जाया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर पुलिस आयुक्तालय ने जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी और कुख्यात गैंगस्टर कन्नू गुज्जर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।’ उन्होंने कहा, ‘कन्नू गुज्जर मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।’ उन्होंने बताया कि उसके पास से आठ पिस्तौल और कई गोलियां जब्त की गई हैं। पंजाब पुलिस प्रमुख ने बताया कि गुज्जर के खिलाफ जघन्य अपराधों के लिए आठ प्राथमिकी दर्ज हैं।