Thursday , September 19 2024

बारिश से अंडरब्रिज में भरा पानी, कई वाहन फंसे

राजपुरा, 3 सितंबर (निस)

आज दोपहर बाद आयी तेज बारिश से बाजारों व मोहल्लों में जमा हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। झमाझम हुई बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। वहीं, अंडरब्रिज में पानी भर जाने से दर्जनों वाहन फंस गये। जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से शहर की शास्त्री मार्केट, महावीर मार्केट, बाँस बाज़ार, कालका रोड, ठाकुर द्वारा रोड, भोंगला रोड में पानी भर जाने से वाहन चालकों व पैदल आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी की निकासी न होने सीवरेज तक जाम हो गए।

इलाके की भटेजा कालोनी के निवासियों ने भी सीवरेज न होने व जलभराव के चलते रोष प्रदर्शन किया।