चंडीगढ़, Haryana BJP List 2024 | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने 67 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे.
बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. अंबाला सिटी से परिवहन मंत्री असीम गोयल, पंचकूला से विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, रादौर से INLD छोड़कर आए श्याम सिंह राणा, थानेसर से शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा और पेहोवा से पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की जगह पर सरदार कमलजीत सिंह अजराना को टिकट दी गई है.
JJP छोड़कर आए नेताओं को टिकट का तोहफा
जननायक जनता पार्टी को छोड़कर आए नेताओं को बीजेपी ने टिकट का तोहफा दिया है. टोहाना से पूर्व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, उकलाना रिजर्व सीट से पूर्व रोजगार मंत्री अनूप धानक, बेरी से संजय कबलाना, खरखौदा से पवन खरखौदा और सफीदों से रामकुमार गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहले सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/DOO2EAtuft
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 4, 2024
कई नए चेहरों को मौका
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रहें दीपक निवास हुड्डा को बीजेपी ने महम विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. हिसार विधानसभा सीट पर जिंदल परिवार की बजाय कमल गुप्ता पर फिर से भरोसा जताया गया है. उचाना विधानसभा सीट से दुष्यंत चौटाला के सामने देवेन्द्र अत्री उम्मीदवार होंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को चुनौती देगी मंजू हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की गढ़ी- सांपला किलोई विधानसभा सीट से बीजेपी ने मंजू हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है. तोशाम सीट से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी मैदान में होगी. अटेली विधानसभा सीट से केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को टिकट दी गई है. नलवा सीट से कुलदीप बिश्नोई के खासमखास रणधीर पनिहार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. कलानौर रिजर्व सीट से रेणु डाबला चुनाव लड़ेंगी. मुलाना रिजर्व सीट से संतोष सरवन, कालका से शक्ति रानी, लोहारू हल्के से जेपी दलाल, फतेहाबाद से दूड़ा राम बिश्नोई और रानियां से रणजीत चौटाला की बजाय शीशपाल कंबोज को टिकट दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!