Friday , September 20 2024

आधुनिक कृषि से जोड़ने के लिए किसान मेले लाभकारी : संधवां

राजपुरा, 3 सितंबर (निस)

किसानों को कृषि के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक बदलावों और उपकरणों के बारे में जानकारी देने के लिए अनाज मंडी राजपुरा में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के अलावा पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार बलतेज पन्नू, विधायक नीना मित्तल, विधायक देव मान, गुरलाल सिंह घनौर सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। वहीं, पंजाबी कलाकार दीपक ढिल्लों, हसन माणक, जुगनी ढिल्लों, मणिके गिल, गैवी विर्क, ज़ारा गिल,करम बराड़ सहित अन्य कई पंजाबी गायकों ने समां बांध दिया।

इस मौके पंहुचे स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि इस तरह के किसान मेले किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों से जोड़ने के लिये लाभकारी होते हैं। सभी किसानों को एक ही जगह पर हर तरह के उपकरण देखने, परखने और खरीदने के लिये मिल जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का दौरा भी किया और विभिन्न कंपनियों की ओर से औजारों, उपकरणों, बीज आदि की जानकारी हासिल की। इस मौके पर सरदार बरसट ने रक्तदान शिविर एवं पौधों के शिविर का उद्घाटन किया। मेले में मशीनरी व बीज आदि के लगभग 200 स्टाल लगाये गये थे जहां पर किसानों को खेती की नई तकनीक से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां आम आदमी पार्टी यूथ विंग के नेता डाक्टर भगवंत सिंह के निवास पर पहुंचे। जहां पर भगवंत सिंह व आप के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरप्रीत धमौली ने विधानसभा सपीकर का स्वागत किया। इस मौके पर एमएलए लाभ सिंह ऊगोके, पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संधोआ, कीरत सिंह सेहरा, रौणक अनेजा, गुरपिंदर सिंह जगा नन्हेड़ा सहित अन्य आप नेता मौजूद थे।