संगरूर, 3 सितंबर (निस)
कंप्यूटर शिक्षक संघर्ष समिति पंजाब के आह्वान पर राज्य भर के कंप्यूटर शिक्षकों ने यहां उपायुक्त कार्यालय के सामने दिन-रात अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। संगरूर में प्रांतीय नेता परमवीर सिंह पटियाला भूख हड़ताल पर बैठे, जबकि पक्का मोर्चा में शामिल कंप्यूटर शिक्षकों ने प्रदर्शन कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब ने एेलान किया है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर यहां मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। राज्य नेता परमवीर सिंह पम्मी, प्रदीप मलूका, राजवंत कौर, गुरबख्श लाल और जसपाल सिंह ने कहा कि 2011 में उनकी सेवाओं को ‘पिक्ट्स’ सोसायटी के तहत नियमित किया गया था लेकिन नियमितीकरण के 13 साल बाद भी पूरे अधिकार बहाल नहीं किए गए।