लुधियाना (निस)
हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कर्मचारी बीमा निगम आदर्श अस्पताल लुधियाना में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत डॉ. ख्याति इन्दिरा रानी, उप चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्टाफ को फिट इंडिया की शपथ के साथ की गयी। इस उपलक्ष्य में अस्पताल को चार वर्ग-डॉक्टर, पैरामेडिकल, नर्सिंग एवं प्रशासन में टीमों को बांटा गया। इस दौरान क्रिकेट, रेस, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, रस्साकशी एवं प्लांक चैलेंज में टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में डॉ. ख्याति इन्दिरा रानी, उप चिकित्सा अधीक्षक द्वारा विजेता टीम, डॉक्टर को मेजर ध्यान चंद ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।