Friday , September 20 2024

हरियाणा में कांग्रेस- AAP के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट तेज, दीपक बाबरिया ने बताई ये बड़ी वजह

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) के लिए बिसात बिछना शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और सत्तासीन बीजेपी अन्य दलों से गठजोड़ करने की योजना भी बना रहे हैं.

CONGRESS

कांग्रेस और AAP के गठबंधन की चर्चाएं

इसी बीच हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोर पकड़ रही है. इस संबंध में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सूबे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. उनके इस बयान के बाद गठबंधन की नींव रखें जाने की चर्चाओं ने और अधिक जोर पकड़ लिया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अगले 7 दिन खराब रहेगा मौसम, आज इन जिलों को लेकर बरसात का अलर्ट जारी

दीपक बाबरिया ने कहा कि वोटों का ध्रुवीकरण और बीजेपी को सत्ता हासिल करने से रोकने के लिए दोनों पार्टियों में गठबंधन का फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी से बातचीत का सिलसिला जारी है और हम चाहते हैं कि किसी भी सूरत में वोटों का बंटवारा न हो. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के गठबंधन के सकारात्मक परिणाम सामने आए थे और ऐसे ही परिणाम फिर से आएं, इसके लिए दोनों पार्टियां फिर से एक साथ आ सकती है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ के फेमस स्ट्रीट फूड के विदेश में भी है चर्चे, यहाँ के लज़ीज़ स्वाद के दीवाने हैं हरियाणा और पंजाब के लोग

पहली लिस्ट का इंतजार

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि AAP के अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों से भी बातचीत हो रही है. उन्होंने बताया कि आज शाम को होने वाली कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में 41 सीटों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आज भी जारी नहीं होगी.

यह भी पढ़े –  Paris Paralympic: हरियाणा के छोरे ने गाढ़ दिया लठ्ठ, लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास

चुनावी रण में उतरी AAP

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी चुनावी रण में ताल ठोक चुकी है. पार्टी इस बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हरियाणा के बेटे होने का हवाला देकर चुनाव प्रचार कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सूबे में लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर चुनावी माहौल को गर्मा रहे हैं. दिल्ली और पंजाब की सीमा से सटी 28 सीटों पर आम आदमी पार्टी विशेष फोकस कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!