Friday , September 20 2024

Punjab News: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी कन्नू गुज्जर को मारी गोली

रविंदर शर्मा/निस, 3 सितंबर, जालंधर/बरनाला

Punjab News: पुलिस ने जालंधर में मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के राइट हैंड कन्नू गुज्जर पर गोलियां मारी। कन्नू गुज्जर को 5 गोलियां लगी हैं, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि 66 फुट रोड पर हैमिल्टन टावर के पास कन्नू गुज्जर ने गोली चलाई। बता दें कि पुलिस ने कन्नू गुज्जर को कुछ देर पहले गिरफ्तार किया था। हथियारों की बरामदगी के लिए उसे हैमिल्टन टावर के पास एक खेत में ले जाया गया।

इस दौरान कन्नू गुज्जर ने खेत के पास एक कमरे में छिपाकर रखा हथियार निकाला तथा पुलिस पर फायरिंग कर दी। सीआईए स्टाफ की जवाबी फायरिंग में कन्नू गुज्जर घायल हो गया। पुलिस ने उससे 2 अवैध हथियार भी बरामद किए है। बता दें कि कन्नू गुज्जर हत्या, वसूली जैसे कई मामलों में शामिल है।