Thursday , September 19 2024

Paris Paralympic: हरियाणा के छोरे ने गाढ़ दिया लठ्ठ, लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क | पैरिस पैरालंपिक गेम्स में हिंदुस्तान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत देश- दुनिया में विशेष पहचान बना चुके हरियाणा के खिलाड़ी भी यहां अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इन खेलों के पांचवें दिन भारतीय एथलीट ने पदकों की झड़ी लगाते हुए कुल 7 पदक जीते. पदक तालिका में भारत के मेडलों की संख्या 14 पर पहुंच चुकी है.

Paris Olympics

हरियाणा के छोरे ने किया कमाल

पैरिस पैरालंपिक की F- 64 कैटेगरी में टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी सुमित अंतिल ने पैरिस पैरालंपिक में कमाल कर दिया. उन्होंने पैरिस में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 68.50 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था. यहां उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अब ग्रुप बी के लिए भी बनेगी वेटिंग लिस्ट, पहले सिर्फ सी और डी के लिए बनाई जाती थी प्रतीक्षा सूची

पैरिस पैरालंपिक के इसी इवेंट में भारत के ही संदीप 62.80 मीटर थ्रो के साथ चौथे और संजय सर्गर 58.03 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ 7वें नंबर पर रहे. श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाकु ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के माइकल बरियन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सुमित ने F- 64 कैटेगरी में गोल्ड जीता है. इस कैटेगरी में वे एथलीट्स आते हैं, जिनके एक पैर की लंबाई दूसरे से कम होती है जिससे उन्हें चलने और दौड़ने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़े –  सितंबर महीने में लगभग 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट

परिजनों में खुशी की लहर

सुमित अंतिल के लगातार दूसरे पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर परिजनों सहित पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. हर कोई उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है. सुमित के परिजनों ने कहा कि बेटे ने अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत देश- दुनिया में हिंदुस्तान का परचम लहरा दिया है. उसकी मेहनत रंग लाई. हमें अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है कि उसने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हमारा नाम रोशन कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!