Thursday , September 19 2024

पंजाब के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए रैना एजुकेशन फाउंडेशन के साथ समझौता

चंडीगढ़, 2 सितंबर (हप्र)

रोजगार के बदलते रुझानों के अनुसार पंजाब के युवाओं की योग्यता और उद्यमिता कौशल को और अधिक बढ़ावा देने के लिए आज पंजाब कौशल विकास मिशन (पीएसडीएम) ने पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की उपस्थिति में रैना एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते पर पीएसडीएम की मिशन डायरेक्टर मिस अमृत सिंह और तालेरंग की सहयोगी संस्था रैना एजुकेशन फाउंडेशन की प्रमुख श्वेता रैना ने हस्ताक्षर किए। इस भागीदारी का उद्देश्य रोजगार संबंधी प्रशिक्षण, कौशल विकास, इंटर्नशिप और नौकरी की पेशकश कर पंजाब के युवाओं को कौशलयुक्त बनाना है। पंजाब के युवाओं को रोजगार के समर्थ बनाने के अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ते हुए विभाग की सराहना करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि यह भागीदारी पंजाब में कौशल विकास और रोजगार योग्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मिशन डायरेक्टर मिस अमृत सिंह ने बताया कि इस पहल को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से एक हाइब्रिड मॉडल के माध्यम से लागू किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वालों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक तौर पर 10,000 योग्य उम्मीदवारों के समूह में से शीर्ष 1,000 उम्मीदवारों का चयन समूह के सलाहकार और प्रशिक्षक के रूप में किया जाएगा। इनमें से शीर्ष 500 उम्मीदवार एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मूल्यांकन साधनों तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे।