Thursday , September 19 2024

हरियाणा कांग्रेस ने 34 उम्मीदवारों के नामों पर लगाईं मोहर, इन सीटों पर बनी असमंजस की स्थिति

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति ने 34 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए. इस लिस्ट में 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल है. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान मौजूद रहे.

Indian National Congress INC

15 नामों पर नहीं बनी सहमति

बता दें कि 6 दिन तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 49 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा था. इनमें से 15 नामों पर एकमत नहीं हो पाया. आज मंगलवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद है कि आज होने वाली बैठक में 60 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय हो जाएंगे. 6 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में INLD- BSP ने 7 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, पहली बार चुनावी रण में उतरेंगे अर्जुन

इन सीटों पर फंसा पेंच

बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि मंगलवार को सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए जाएंगे. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि पार्टी के 34 उम्मीदवारों की सूची किसी भी समय जारी की जा सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सबसे अधिक पेंच समालखा से धर्म सिंह छोकर और महेंद्रगढ़ से रावदान सिंह के टिकट को लेकर फंसा रहा. दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों की टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन प्रभारी के पास आए फीडबैक के आधार पर वह उन्हें टिकट देने के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़े –  HSSC की तरफ से उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाए जाएंगे अस्थाई लॉकर, खुले में सामान रखने से होता है गुम होने का डर

इनको टिकट मिलना तय

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी- सांपला- किलोई, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को उचाना कलां, पार्टी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को होडल, पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा को अंबाला कैंट और पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह को बड़खल से टिकट मिलना तय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!