Wednesday , April 23 2025

ट्रक से टकराया बाइक, दो की मौत

संगरूर (निस)

गांव बोड़ावाल में पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक यादविंदर सिंह (22) बप्पियाना और उसकी रिश्तेदार लड़की जशनदीप कौर (23) निवासी गांव घुमान मोटरसाइकिल पर बोहा से भीखी जा रहे थे। इसी दौरान बोड़ावाल में रॉयल कॉलेज के पास मोटरसाइकिल के सामने एक अावारा पशु आ गया, जिससे बचते हुए मोटरसाइकिल सीधे ट्रक से टकरा गई जिसके चलते मोटरसाइकिल सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।