समराला, 1 सितंबर (निस)
माच्छीवाड़ा के दशहरा ग्राउंड में वार्षिक भगवती जागरण के दौरान एक लाइट और साउंड का काम कर रहे 35 साल के युवक कुलदीप सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उसका हाथ अचानक नंगी तार को छू गया था। करंट लगने के कारण गंभीर हालत में कुलदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना के दौरान नौजवान की मौत पर इलाके की कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं इस गरीब परिवार की सहायता के लिए पहुंची।