Thursday , September 19 2024

अमृतसर के पास पटाखे की अवैध इकाई में धमाका, सात लोग घायल

अमृतसर, दो सितंबर (भाषा)

पंजाब के अमृतसर में किराए के एक मकान में संचालित की जा रही पटाखे की अवैध इकाई में धमाका होने से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंडियाला शहर के नागल गुरु गांव में रविवार शाम की है।

Explosion in illegal firecracker factory घर के भीतर पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री भारी मात्रा में रखी हुई थी। इसमें आग लगने के बाद धमाका हो गया। पुलिस ने बताया कि धमाके में सात लोग घायल हो गए। जिस मकान में पटाखे की यह अवैध इकाई संचालित की जा रही थी उसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

घायलों का अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घर के मालिक ने दावा किया कि उसे अपने घर में पटाखा की अवैध इकाई संचालित किए जाने के बारे में जानकारी नहीं थी और धमाका होने के बाद इसका पता चला। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।