अशोक प्रेमी/निस
राजपुरा, 1 सितंबर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 10 राज्यों में 12 नये औद्योगिक शहरों की स्थापना को मंजूरी दी थी। इन शहरों में पटियाला जिला का राजपुरा भी शामिल था। राजपुरा को औद्योगिक शहर व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिये चुनने पर भाजपा ने आज यहां धन्यवाद समारोह का आयोजन किया। इसका आयोजन भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा की ओर से किया गया था। समारोह में पूर्व सांसद परनीत कौर को यह प्रोजेक्ट लाने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडस्ट्री एसोसिएशन, व्यापार मंडल, एडवाकेट सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सांसद परनीत कौर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1100 एकड़ जमीन में लगभग 1367 करोड़ से पूरा होगा। पंजाब को यह प्रोजेक्ट देने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर पंजाब में इंडस्ट्री बढ़ेगी। इसके अलावा पंजाबी की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और इलाके के 64 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट की बदौलत पंजाब खुशहाल होगा। परनीत कौर ने विरोधियों पर बरसते हुए कहा कि जो लोग गुमराह कर रह हैं कि भाजपा किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ऐसी होती तो प्रधानमंत्री मोदी पंजाब को इतना बड़ा प्रोजेक्ट क्यों देते। भाजपा न तो पंजाब न तो किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के चलते पंजाब के विकास की गति में कमी आई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वो आंदोलन समाप्त करें और मिलकर साफ दिल से बातचीत का रास्ता अपनाएं। उन्होंने कहा कि इस से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह गांव चमारू के नजदीक एक इंडस्ट्रियल हब लेकर आए थे। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद परनीत कौर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। हरियाणा सरकार ने 23 फसलों पर एमएसपी की घोषणा कर दी और पंजाब सरकार को भी अपना वादा पूरा करते हुए इसकी घोषणा करनी चाहिए। इस मौके पर इलाका प्रभारी जगदीश जगा ने भी पंजाब के राजपुरा को इतना बढ़ा प्रोजेक्ट देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस मौके पर जिला प्रधान जसपाल सिंह, महासचिव प्रदीप नंदा, उप प्रधान शांति सपरा, डा नंद लाल, रूपिंदर सिहं रूपी, किशन सिंह, शेखर चौधरी, अमरजीत सिंह, मलकीत सिंह मौजूद थे।