Friday , September 20 2024

राष्ट्रविरोधी ताकतों को पहचानने की जरूरत : समाधिया

बरनाला (निस) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 60 साल पूरे होने पर रविवार को श्री महाशक्ति कला मंदिर बरनाला में विशाल धर्म सम्मेलन करवाया गया। यह आयोजन विहिप और बजरंग दल बरनाला की तरफ से किया गया। इस मौके पर नीलमणि समाधिया, राहुल बाली ने बताया कि ‌आयोजन में धर्म जागरण मंच पंजाब के प्रमुख रामगोपाल पधारे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की एकता सबसे बड़ी जरूरत है। देश में बहुत सी शक्तियां राष्ट्र विरोधी काम कर रही हैं जिनको पहचानने और एकजुट होने की जरूरत है।