ट्रेन से टकराई ट्रॉली : पंजाब के होशियारपुर से जालंधर जा रही एक ट्रेन से ट्रैक्टर-ट्राली टकरा गई। ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। इस वजह से ट्रेन काफी देर तक मौके पर ही खड़ी रही। ट्रेन होशियारपुर से जालंधर जा रही थी, रास्ते में कठार-आदमपुर में ट्रेन हादसा हो गया। इस घटना मे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। रेल में सफर कर रहे यात्रियों और राहगीरों की मदद से ट्रॉली को रेलवे ट्रैक से दूर किया गया। -ट्रिब्यून फोटो