Friday , September 20 2024

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर फेसबुक पर चल रही ठगी

बरनाला, 1 सितंबर (निस)

वर्क फ्रॉम होम, सुनने में यह शब्द भले ही अच्छा लगता हो, लेकिन हकीकत यह है कि सोशल मीडिया में इसके नाम पर मासूम लोगों से ठगी की जा रही है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर विज्ञापनों की भरमार है, जिन पर लिखा गया है कि वर्क फ्रॉम होम के बदले आपको अच्छी इनकम हो सकती है। इन विज्ञापन पर क्लिक करते ही आपसे पहले नाम, ईमेल, उम्र पूछी जाती है। इसके बाद पूछा जाता है कि आप पैसे कमाने के इच्छुक हैं। अगर आप ओके कर देते हैं तो उसके बाद ही तो आपको व्हाट्सएप पर ले जाया जाता है वहां पर एक इंडियन या विदेशी नंबर से चैट होती है। व्हाट्सएप पर बात करने वाला कहता है कि आप यह फॉर्म भर दीजिए, टेलीग्राम पर हमारी रिसेप्शनिस्ट आपको आपके अकाउंट में 150 रुपए डाल देगी। ग्राहक को ललचाने के लिए पैसे डाल दिए जाते हैं। आपको नेक्स्ट टास्क दिया जाता है इसमें आपको कहा जाता है कि आपके पैसे डबल करके दे दिए जाएंगे। जब ग्राहक पहली बार यह टास्क पूरा कर लेता है तो उसे दोगुने पैसे दे दिए जाते हैं। जब आप मोटी राशि लगा देते तो वो ठग वो पैसे लेकर फुर्र हो जाते हैं।