Friday , September 20 2024

हरियाणा विस चुनाव के लिए मजबूत हुआ BJP का कुनबा, पूर्व पंचायत मंत्री समेत 3 बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित बनाने के लिए नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टोहाना विधानसभा सीट से विधायक एवं पूर्व की BJP-JJP गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेन्द्र बबली ने भी अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत कर दी है.

BJP

भाजपाई हुए बबली

जजपा के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने आज नई दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया है. देवेन्द्र बबली के बीजेपी की ओर से टोहाना सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने ऐसी कोई जानकारी होने से स्पष्ट इंकार किया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के पूर्व पंचायत मंत्री आज थामेंगे BJP का दामन, कांग्रेस ने टिकट देने से किया इंकार

खट्टर ने किया था रास्ता साफ

बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में देवेन्द्र बबली ने टोहाना से तत्कालीन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. चुनाव प्रचार के दौरान बबली ने सुभाष बराला पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद गठबंधन सरकार के दौरान भी कई मर्तबा दोनों के बीच जबरदस्त तल्खी देखने को मिली थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुभाष बराला को राज्यसभा भेजकर बबली के लिए रास्ता साफ कर दिया था. ऐसे में अब उनके बीजेपी की ओर से टोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने 90 सीटों पर किया मंथन पूरा, टिकट बंटवारे को लेकर अपनाएं ये 5 फार्मूले

2 और नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

पूर्व सहकारिता मंत्री के बेटे एवं कल ही जेल सुपरिटेंडेंट पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इसके अलावा JJP के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने भी भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त की है. दिल्ली में प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब देव ने सभी नेताओं को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!