Thursday , September 19 2024

अमृतसर : जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास का नया प्रमुख नियुक्त किया गया

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 2 सितंबर

अमृतसर के ब्यास स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। वो आज से ही गद्दी संभालेंगे। उनको बतौर गुरु नाम देने का भी अधिकार होगा।

इस संबंध में सभी सेवादार इंचार्जों को भेजे लेटर में कहा गया कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वे 2 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनका स्थान लेंगे।