Thursday , September 19 2024

चंडीगढ़ में आज रात से करवट लेगा मौसम, 2 दिन होगी झमाझम बरसात; येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | राजधानी में आज रात से मानसून सक्रिय हो जाएगा. उसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग द्वारा आने वाले दो दिनों के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालाँकि, आज एक सितंबर को बरसात का अलर्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश होने का भी अनुमान है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 3 दिन बरसात का अलर्ट, इन इलाकों में झमाझम बरसेंगे बदरा; पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

barish 3

अगस्त के महीने में हुई अधिक बरसात

इससे पहले मौसम विभाग द्वारा शनिवार और रविवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान बताया गया था. शुक्रवार को भी तापमान में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो अगस्त के महीने में अबकी बार 8% तक अधिक बरसात देखने को मिली है. मानसून सीजन के दौरान यहां 24% तक कम बरसात हुई है. 1 जून से अब तक यहां सामान्य से 14% कम 612.4 एमएम बारिश हुई. विशेषज्ञ बताते हैं कि यह बरसात का मौसम मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के अनुकूल होता है. इनसे बचने की आवश्यकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!