समराला, 31 अगस्त (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर विमेन, झाड़ साहिब की प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के नेतृत्व में कॉलेज के एन.एस.एस. यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. जसवीर कौर और पंजाबी विभाग की प्रमुख डॉ. महिपिंदर कौर की देखरेख में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वालंटियरों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन खेलों में विरासती खेलें भी शामिल की गईं। वालंटियरों ने वॉलीबॉल, रस्साकशी, तीन टांगों की दौड़, 100 मीटर रेस, वॉक रेस, कोटला छपाकी, रुमाल उठाना आदि खेलों में उत्साह दिखाया। प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने वालंटियरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को समर्पित है। मेजर साहब ने खेल हाकी को बुलंदियों तक पहुंचाया।