Friday , September 20 2024

भैंसों की टक्कर में बाइक सवार की मौत

समराला, 31 अगस्त (निस)

समराला-माछीवाड़ा रोड पर गांव बालियों के पास माछीवाड़ा साहिब से समराला की ओर आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को सड़क पर जा रही भैंसों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गांव लखोवाल खुर्द निवासी मुकेश (44) की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मुकेश, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, काम के सिलसिले में समराला आ रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। इसकी सूचना समराला पुलिस को दी गई। सिविल अस्पताल समराला में पोस्टमार्टम के बाद शव को वारिसों के हवाले कर दिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।